हापुड़, मई 12 -- त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी अस्पताल से विशाल धम्म मैत्री रथयात्रा का आयोजन किया गया। यह रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए देवनंदिनी अस्पताल पर समाप्त हुई। इस दौरान भगवान बुद्ध के उपदेश दिए। रथयात्रा का शुभारंभ संजय त्यागी ने किया। दीप प्रज्ज्वलन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. श्याम कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिओम सिंह, डा.नीलम सिंह, डा.नरेंद्र केन, नरेश भाटी, राव विरेंद्र सिंह,, डा.जीत सिंह, डा. योगेंद्र सिंह और रतन लाल राही ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बुद्ध के उपदेशों पर प्रकाश डाला और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। रथयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए यात्रा के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी तैनात र...