एटा, मई 12 -- सोमवार को जिले में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। सुबह से दोपहर तक लोग गंगा स्नान के लिए वाहनों से घाटों की ओर रवाना होते रहे। शहर के अधिकांश मंदिरों व आश्रमों पर धार्मिक आयोजन हुए। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग किया। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए निकले, जिसके चलते शहर के कासगंज रोड समेत सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रही। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोगों ने घरों एवं मंदिरों पर हवन, यज्ञ आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए। ब्राह्मणों, परिवार के बुजुर्गों के अलावा अपने गुरुओं को विभिन्न प्रकार की वस्तुएं दान की गईं। बुद्ध पूर्णिमा पर अधिकांश श्रद्धालु कछला, सोरों, लहरा आदि गंगा घाटों पर स्नान करने जाते नजर आ...