रुडकी, मई 12 -- कस्बे में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों ने हवन पूजन कर देश की सुख समृद्धि की कामना की। नंदावाला बाग में स्थित शिव मंदिर में सुबह भव्य हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। महंत पंडित गौरी शंकर ने बताया कि वैशाख मास की पूर्णिमा को हवन यज्ञ और दान आदि करने से मनुष्य को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...