पिथौरागढ़, मई 12 -- पिथौरागढ़। बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी मलान में मां भगवती का डोला उठा। माता के जयकारों के साथ डोला ओखलिया मंदिर ले जाया गया। देवडांगरों ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी-मलान में मां भगवती का डोला उठा। महतगांव झिलकौर से जय माता दी के जयकारों के साथ मां भगवती का पहला डोला ओखलिया मंदिर में ले जाया गया। माता के जयघोष के साथ सेरा झूणी से दूसरा डोला भी ओखलिया मंदिर लाया गया। देवडांगर नंदा देवी सहित अन्य देवडांगरों ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में लोगों ने जलेबी,आलू के गुटके,समोसे सहित अन्य पहाडी व्यंजनों का आनंद लिया। इस दौरान जगत सिंह मेहता,हेमराज मेहता,किशन सिंह मेहता सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...