लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को गोमतीनगर विस्तार में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। आयोजक नरेन्द्र मौर्य ने बताया कि भण्डारे में पूड़ी सब्जी व खीर का वितरण किया गया। भण्डारा रोहित गैलेक्सी 1/27 वरदान खण्ड गोमती नगर के पास किया गया। भण्डारा शुरू होने से पहले महात्मा बुद्ध की पूजा पाठ की गयी। इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा पाठ में भाग लिया। भण्डारा अपरान्ह चार बजे तक चला। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। खीर पूड़ी, सब्जी के साथ शुद्ध पेयजल का भी इंतजाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...