बदायूं, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। रविवार रात आठ बजे से बदायूं-कछला मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है, जो सोमवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने बदायूं-मथुरा हाइवे पर रूट डायवर्जन करते हुये भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रूट डायवर्जन के अनुसार बदायूं जिले से अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान जाने वाले सभी वाहन उझानी से मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर, बबराला होते हुए निकाले जायेंगे। बदायूं से कासगंज, एटा, आगरा जाने वाले वाहन बदायूं से नौशेरा, कादरचौक, गंजडुडवारा और सहावर होकर निकाला जायेगा। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, उझानी बाइपास तिराहा पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां से कछला की ओर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा। मुजरिया चौराहा और सहसवान से कछला...