बदायूं, मई 11 -- बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर अफसर सतर्क हो उठे हैं। बुद्ध पूर्णिमा का पर्व सोमवार 12 मई को है। पूर्णिमा पर हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। इसके लिए सबसे अधिक भीड़ कछला के भागीरथ घाट पर ही रहेगी। गंगा स्नान के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो जाये इसलिए प्रशासन ने तैयारी जो शोर से की जा रही है। डीएम-एसएसपी ने निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिलाया हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने यातायात से लेकर सुरक्षा-व्यवस्था सहित सभी तैयारियां की हैं। शनिवार को डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कछला घाट का निरीक्षण किया। डीएम ने बुद्ध पूर्णिमा के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार ...