भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा स्नान कर अपने घरों एवं मंदिरों में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचने लगे और स्नान कर अपने व्रत, उपवास और पूजा-पाठ पूरा किया। बरारी स्थित सीढ़ी घाट, पुल घाट, मानिकसरकार घाट सहित कई अन्य घाटों पर महिला-पुरुषों की उपस्थिति देखने को मिली, हालांकि अन्य वर्षों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में कम रही। स्थानीय लोगों के अनुसार घाटों की सफाई की स्थिति, जलस्तर में कमी और व्यवस्था की कमी के कारण इस बार श्रद्धालु कम संख्या में पहुंचे। प्रशासन की ओर से घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन साफ-सफाई और सुविधा को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखी। उध...