हरिद्वार, मई 12 -- धर्मनगरी में बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। गंगा स्नान करने के लिए सूर्योदय से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान और पूजन करते दिखे। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट पर भी श्रद्धालुओं से अटे दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...