हापुड़, मई 12 -- भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकी सजाकर स्कूली बच्चों ने हर किसी का मन मोह लिया। बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को मोहल्ला राजीव नगर में स्थित केडीएम पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए समाज सेविका नैना सिंह ने भगवान गौतम बुद्ध की महिमा का गुणगान करते हुए संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर को सच्चे समाज सुधारक की संज्ञा दी। उन्होंने समाज में फैलीं कुरीतियों से दूर रहकर बच्चों को शिक्षित बनाकर उनका भविष्य उज्जवल करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भगवान गौतम बुद्ध, भारत माता और बाबा साहेब अंबेडकरके जीवन से जुड़ीं आकर्षक झांकी सजाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। भंते नागभूषण ने पंचशील और बुद्ध वंदना करते हुए क...