कौशाम्बी, मई 12 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार क़ो कड़ा धाम के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नानार्थियों का रेला लगा रहा। गंगा स्नान करने एवं मां शीतला का दर्शन कर वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को शीतल शर्बत पिलाया गया। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के फरीदागंज के लोगों की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कड़ा बीआरसी के समीप दर्शन पूजन को आए श्रद्धालुओं व राहगीरों को शीतल शर्बत पिलाया गया। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि ऐसे आयोजन करके लोगों को राहत पहुंचाना बहुत ही पुनीत कार्य है। हम सभी को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर मोहित पांडेय, प्रेम मौर्य, पिन्टू पांडेय, उदय गौतम, मनीष पाल, राजू पटवा, बबलू पाल, अशोक मौर्य, आयुष सोनी, सोमिल साहू, अनुज, शोहित आदि लोग...