जामताड़ा, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नारायणपुर प्रखंड के शिवभक्तों ने सोमवार को करमदहा पहुंच कर दुखिया बाबा मंदिर में जलार्पण कर पूजा-अर्चणा किया। बतादें कि बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार को इस क्षेत्र के शिवभक्त करमदहा पहुंच कर सर्व प्रथम वहां बराकर नदी में पवित्र स्नान करने के बाद दुखिया बाबा मंदिर में जलार्पण कर फूल-बेलपत्र चढ़ाने के बाद पूजा-अर्चना किया। इसके पश्चात शिवभक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाएं को पूर्ण करने को लेकर दुखिया बाबा मंदिर के अलावे अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में माथा टेका। वहीं इस शुभ अवसर पर करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में शिवभक्तों ने भक्तिभाव के साथ हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, ॐ नम: शिवाय के जयघोष लगाते हुए मंदिरों की घंटीयां बजा कर धूप-अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना किया। इसके अलावे बुद्ध पूर्णिमा ...