बेगुसराय, मई 12 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को सिमरिया धाम में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सिमरिया धाम स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया तथा दान-पुण्य भी किये। वहीं, दूसरी ओर बुद्ध पूर्णिमा के दिन मुंडन संस्कार को लेकर शुभ मुहूर्त रहने को लेकर सिमरिया गंगा तट पर बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे सिमरिया गंगा तट के अलावा बीहट चांदनी चौक से राजेन्द्र पुल होते हाथीदह तक एनएच 31 पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, मुंडन संस्कार के बाद लोगों की भीड़ सिमरिया धाम के अलावा आसपास के विभिन्न होटलों में पूड़ी-जलेबी ...