कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर/सिराथू। सोमवती बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर स्नान करने के लिए भक्तों का तांता जिले भर के गंगा घाटों पर भोर से लग गया। गंगा स्नान के बाद भक्तों ने पूजन अर्चन और दान किया। कड़ा स्थित आधा दर्जन गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद जयकारा लगाते हुए भक्त मां की दरबार में पहुंचे दर्शन-पूजन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मां की दरबार ने निशान चढ़ाते हुए बच्चों का मुंडन कराया। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर जिले के कड़ाधाम स्थित कुबरी, कालेश्वर, हनुमान, वृंदावन, लेहदरी घाटों पर स्नान करने वाले भक्तों का तांता भोर से ही लग गया। दोपहर तक लगभग दो लाख भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाया। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद घाटों पर मौजूद लोगों को दान आदि देकर पुण्यार्जन किया। इसके बाद जयकारा लगाते हुए मां शीतला की...