लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बुद्ध पूर्णिमा कुलपति आचार्य संजय सिंह ने परिसर स्थित गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए गौतम बुद्ध के विचार बहुत जरूरी हैं। प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा और प्रो. पी. राजीव नयन ने भी विचार रखे। मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर सीके दीक्षित, प्रो. वीरेंद्र सिंह यादव समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...