पाकुड़, मई 13 -- अमड़ापाड़ा, एसं। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय बांसलोई नदी के विभिन्न घाटों में सफाहोड़ समुदाय के धर्मावलंबियों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान अलग-अलग समूहों में बड़ी संख्या में सफाहोड़ समुदाय के श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद अपने इष्ट देव की पूजा-उपासना किया गया। वहीं अनुयायियों ने अपने पुरखा बाबा (पुजारी) के साथ पारंपरिक तरीके से फल, फूल, बेलपत्र, तुलसी का भोग इष्ट अपने देवी देवताओं को लगाया गया। इस दौरान धार्मिक गीतों और अलग-अलग वाद्य यंत्रों में महिला पुरुष श्रद्धालु झूम रहे थे। भगवान से प्रार्थना कर सुख, समृद्धि, शांति की कामना किया गया। साथ ही अपने-अपने पुरखो बाबा को दान देकर आशीर्वाद लिया। मौके पर अलग अलग गांव के दर्जनों भक्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...