मुरादाबाद, मई 12 -- डॉ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उप्र द्वारा बुद्ध पुर्णिमा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रांतीय कार्यालय काजी का सराय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा गौतम बुद्ध का मूल नाम सिद्धार्थ था। प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने कहा, त्याग और तप को समर्पित उनका जीवन विश्व समुदाय को करुणा और शांति के लिए प्रेरित करता रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती अध्यक्षता की। इस दौरान रामचंद्र सागर, वीरेश कुमार गौतम, आरपी सिंह, बीआर सागर, एके निमेष, बृजनंदन, राजेश सागर, राजपाल, हरिओम सागर, डॉ. कैलाश...