देवरिया, नवम्बर 21 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुद्ध पीजी कॉलेज रतसिया कोठी में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक की ओर से जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ भानु प्रताप सिंह की पहल एवं सतत प्रयासों से जॉब प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसरों से जोड़ना और उनके करियर को सशक्त दिशा प्रदान करना है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का इंटरव्यू, स्किल असेसमेंट एवं काउंसलिंग करते हुए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया। बी.कॉम, एम.कॉम एवं विभिन्न संकायों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का ध्येय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहत...