कुशीनगर, जुलाई 22 -- कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में सत्र 2025-26 बीएससी (जीव विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए वरीयता सूचकांक की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची के मुताबिक अभ्यर्थी मंगलवार से 25 जुलाई के बीच पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक वनस्पति विज्ञान विभाग में पहुंचकर प्रवेश सुनिश्चित करा लें। यह जानकारी प्रवेश समिति के संयोजक अनुज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वरीयता सूचकांक अनारक्षित वर्ग के लिए 379 से 369 अंक तक, ओबीसी के लिए 367 से 356 अंक तक, अनुसूचित जाति 306 से 266 अंक तक, अनुसूचित जनजाति 350 से 348 अंक तक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 306 अंक से ऊपर के अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के दौरान हाई स्कूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट अंकपत्र ...