कुशीनगर, फरवरी 24 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद।कुशीनगर थाई मंदिर से शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ 15वीं पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पर विधि-विधान से बौद्ध भिक्षुओं और थाईलैंड से आए मेहमानों व पर्यटकों ने विशेष पूजन किया। शोभायात्रा में शामिल थाई कलाकारों ने अपने आकृषक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। माघी पूर्णिमा पर के अवसर पर थाई मंदिर की तरफ से तीन दिवसीय विभिन्न तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन का शुक्रवार को दूसरा दिन था। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को मंदिर से पवित्र बुद्ध धातु शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व आगंतुकों ने मंदिर में विधिवत भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। शोभायात्रा शुभारंभ से पूर्व थाई मंदिर परिसर में बने स्वर्ण अभायुक्त चैत्य में बुलेट प्रूफ कांच में बंद भगवान बुद्ध क...