मथुरा, दिसम्बर 2 -- डॉ. अम्बेडकर सामाजिक अधिकार मंच ने संत रविदास आश्रम मसानी पर सामूहिक विवाह समारोह कराया। इसमें 14 नवयुगल बुद्ध धम्म रीति से वैवाहिक बंधन में बंधे। मंच ने सभी नवदंपत्तियों को सुख, शांति एवं समृद्धि की शुभकामनाएं दी। मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त करना है। सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता, एकता और करुणा का महत्वपूर्ण संदेश देते हैं। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...