हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली में नव निर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। वैशाली विकास मंच और रघुवंश विचार मंच की अगुवाई में इसके लिए मोर्चा खोल दिया गया है। इन दोनों मंचों ने संयुक्त रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भेजकर 15 दिनों के अंदर रघुवंश बाबू की प्रतिमा संग्रहालय परिसर में स्थापित करने की मांग की है। गुरुवार को हाजीपुर परिसदन में वैशाली विकास मंच और रघुवंश विचार मंच की संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में मुकेश सिंह ने ये बातें कहीं। प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि दुर्भावना से प्रेरित होकर बुद्ध का अस्थि कलश वैशाली लाने के लिए सड़क से कोर्ट तक आवाज उठाने वाले रघुवंश बाबू की उपेक्षा की गई। उनकी ...