गया, नवम्बर 3 -- बोधगया के रती बिगहा स्थित बुद्ध ज्ञान आश्रम में सोमवार को कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन श्रद्धा व भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह में आश्रम से विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल श्रीलंकाई कलाकारों ने अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। शोभायात्रा के दौरान शांति और करुणा का संदेश दिया गया। आश्रम लौटने पर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की गई और विश्व शांति, सद्भाव तथा मानव कल्याण की कामना के साथ विशेष प्रार्थना सत्र आयोजित हुआ। समारोह की जानकारी देते हुए बुद्धज्ञान आश्रम के भिक्षु प्रभारी पसन्ना सुमना थेरो ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 300 श्रीलंकाई और लगभग 300 भारतीय बौद्ध अनुयायी ...