गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा क्षेत्र में स्थित भगवान बुद्ध चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य अधर में अटका हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। कार्य को दोबारा से शुरू करने के लिए लोगों ने शिकायत की है। वसुंधरा निवासी सोहन बीर सिंह ने बताया कि चौक के विकास के लिए आईजीआरएस के माध्यम से गाजियाबाद प्रशासन से आवेदन किया गया था, जिसके बाद कार्य शुरू भी किया गया। प्रशासन ने शुरुआती चरण में पांच पिलर तैयार कर खड़े कर दिए है। लेकिन उसके बाद छत का निर्माण बिना कारण रोक दिया गया। अधूरे ढांचे के चलते चौक की सुंदरता प्रभावित हो रही है तथा आसपास के लोग भी नाराज हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...