कन्नौज, मई 13 -- कन्नौज। बुद्ध पूर्णिमा पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर तथागत गौतम बुद्ध की जयंती बैसाखी बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाई गई। इस विशेष आयोजन में तथागत बुद्ध के विचारों पर चर्चा हुई। साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनके विचारों को पहुंचाकर सामाजिक न्याय, करुणा, समता तथा अहिंसा के संदेश को प्रसारित करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा कि तथागत बुद्ध के सिद्धांत आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। सामाजिक भेदभाव, हिंसा और अन्याय के विरुद्ध बुद्ध के विचार हमें मानवता और समानता का मार्ग दिखाते हैं। प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने कहा तथागत बुद्ध ने जो करुणा, समता और ज्ञान का संदेश दिया, वह समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों से मेल खाता है। समाजवादी विचार...