मैनपुरी, जून 30 -- जसराजपुर स्थित वाईबीएस सेंटर में उपासकों ने सोमवार को भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। बौद्ध भिक्षु भंते उपंनद थैरो ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने से पूर्णत्व की प्राप्ति होती है। बौद्ध धर्म रुढ़ियों और प्रथाओं से दूर रहकर मेल-मिलाप को बढ़ाने वाला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध ने बीटी एक्ट के संबंध में कहा कि इस समस्या का समाधान यही हो जाना चाहिए ताकि बौद्धों को भी अपनी विरासत के पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर पूजा, वंदना, ध्यान, साधना, करुणा, मैत्री के साथ विश्व में एक अनोखा विकास दिखाने का अवसर प्रदान हो। इस मौके पर गुरु चरण, शिव प्रताप सिंह, कर्मवीर, जोगराज सिंह प्रधान, सुनील कुशवाहा, बदन सिंह, सूरत शाक्य, अनिल मौर्य, सुशील शाक्य, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...