मैनपुरी, जुलाई 21 -- ग्राम जसराजपुर के वाईबीएस सेंटर में चल रहे श्रमणेर प्रवज्जा प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को शिविरार्थियों को बौद्ध भिक्षुओं के जीवन तथा भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों के बारे में जानकारी दी गई। भंते उपनंद थेरो की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में शिविरार्थियों को बुद्ध के जन्म स्थल लुंबिनी, ज्ञान प्राप्ति स्थल बोध गया, प्रथम धर्मोपदेश स्थल सारनाथ, महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर के बारे में बताया। इसके साथ ही सर्वाधिक वर्षावास (बरसात के तीन महीनों में रहकर उपासना एवं अध्ययन कार्य) वाले स्थल श्रावस्ती, राजगिरि, नालंदा, वैशाली, कौशांबी आदि के इतिहास और महत्व के बारे में बताया गया। शिविर में 50 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात के प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुर...