मैनपुरी, जून 7 -- नगर के एसएलआर इंटर कॉलेज में संचालित 10 दिवसीय श्रामनेर शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयसेन जगदीश गवई ने कहा कि बुद्ध के आदर्शों से समाज को एक नई दिशा मिली है। भगवान बुद्ध ने समाज को एकता, भाईचारा व शांति का संदेश दिया है। हम सभी को बुद्ध के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह बौद्ध ने कहा कि श्रामनेर व बुद्ध के संदेश का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने धम्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष जगदीश संत, जिला महासचिव अमन कुमार एडवोकेट, गोविंद सिंह, राजेश कुमार, संतोष शाक्य, आरसी आनंद ने भी अपने विचार प्रकट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...