सिद्धार्थ, मार्च 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जिस प्रकार भगवान बुद्ध ने पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया, उसी प्रकार सामाजिक उत्थान के लिए हर क्षेत्र और स्थल पर नित्य नए संदेश देने के साथ ही अभिनव प्रयोग करने की जरूरत है। खासकर बेटियों, बच्चों के बीच जाकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक पहल करना होगा। ये बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के गौतमबुद्ध प्रेक्षागृह में आयोजित आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरण समारोह में कहीं। उन्होंने शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के संगीत शिक्षक की अगुवाई में बच्चियों की ओर से बुद्धाथीम पर आधारित गीत के साथ ही बर्डपुर नंबर-सात के आंगनबाड़ी केंद्र रमवापुर की कार्यकत्री सोनरमती की अगुवाई मे...