वाराणसी, अक्टूबर 30 -- सारनाथ, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष का दर्शन इस बार तीन नवंबर से शुरू होगा। तीन दिनी कार्यक्रम के लिए महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर परिसर के बीच में तथागत का अस्थि कलश रखा जाएगा। मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर के विहाराधिपति भिक्षु आर. सुमितानंद थेरो ने बताया कि पवित्र अस्थि अवशेष के दर्शन सुबह 6 से 11 बजे तक होंगे। यह क्रम 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान वियतनाम, कंबोडिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार सहित अन्य बौद्ध देशों के पांच सौ से ज्यादा बौद्ध भिक्षु ओर उपासकों के पहुंचने की उम्मीद है। शाम 6 बजे बोधिवृक्ष परिसर में अष्टविस बुद्ध पूजा एवं बोधि वंदना होगी। 4 नवंबर को सुबह 5 बजे पुरातत्व संग्रहालय द्वार से बोधिवृक्ष प्रांगण तक ...