पटना, मई 12 -- बुद्ध का दिया गया ज्ञान और संदेश पूरे विश्व में व्यावहारिक है। जिस समय से हम गुजर रहे हैं इस हालत में बुद्ध का ज्ञान और भी व्यावहारिक हो जाता है। युद्ध नहीं बुद्ध वर्तमान की जरूरत है। यह बातें बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने संबोधन में कही। मौका था सोमवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग अंतर्गत संग्रहालय निदेशालय द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर बिहार संग्रहालय में एक दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन का। विभागीय पदाधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। मौके पर सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रणव कुमार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के रिटायर्ड प्रोफेसर (डॉ.) सीताराम दुबे, कोलकाता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) रूपेन्द्र कुमार चटोपाध्याय, काशी...