कुशीनगर, जुलाई 16 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर में छात्रों को शुल्क रसीद नहीं दिए जाने, बकाये में कटी स्कूल की बिजली और स्कूल प्रशासन की बैठक में शिकायकर्ता को धमकी दिए जाने संबंधी शिकायतों की जांच को डीआईओएस ने दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट तलब की है। भाजयुमो नेता प्रियेश गोंड ने डीएम से शिकायत की थी कि उनकी मांग पर बीते 19 अप्रैल को डीआईओएस ने स्कूलों को आदेश जारी किया था कि लिए गए शुल्क की रसीद छात्रों को अवश्य दिया जाए। इसके बाद 6 जुलाई को भाजयुमो नेता ने फिर से डीआईओएस से शिकायत की कि कुशीनगर में किसी स्कूल द्वारा छात्रों को शुल्क की रसीद नहीं दी जा रही है। यह भी बताया था कि जून महीने से ही बुद्ध इंटर कॉलेज की बिजली 22 लाख के बकाये में कटी है, छात्रों पर ही यह बोझ डलाने की कोश...