लखनऊ, अगस्त 27 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर टैक्सी से उतरे मजदूर से बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए, वहीं बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने गई बुजुर्ग महिला से टप्पेबाज नशीला पदार्थ सुंघाकर कान में पहने सोने के झाले उतरवाकर ले गए। उन्नाव के अजगैन निवासी मजदूर बृजकिशोर के मुताबिक बुधवार की दोपहर वह बुद्धेश्वर में बहनोई रवि के घर टैक्सी से आ रहे थे। बुद्धेश्वर चौराहे पर टैक्सी से उतरकर किराया देने लगे, तभी टैक्सी में साथ बैठकर आये दो युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। वहीं बुद्धेश्वर विहार निवासी सावित्री (65) दोपहर में बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई थीं। तभी मंदिर के गेट के पास अज्ञात युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर कान में पहने सोने के झाले उतरवा लिए और भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो हुई है। चौकी इं...