लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को आधुनिक तीर्थ स्थल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर तक ग्रेनाइट पाथवे बनाने का काम अंतिम चरण में है। पर्यटन विभाग की ओर से मंजूर Rs.2.31 करोड़ से सुंदरीकरण का काम तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में आने वाले समय में सुरक्षित और आधुनिक सांस्कृतिक के रूप में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की पचाहन बनेगी। ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एतिहासिक महत्व वाले धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके। वर्तमान में परिसर में आगंतुक सुविधाओं के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जा रही है। एतिहासिक महत्व को संरक्षित करने से जुड़े काम भी हो रहे है। परियोजना पूरी होने के बाद मंदिर परिसर सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आएगा। यह जानक...