लखनऊ, जुलाई 30 -- काकोरी, संवाददाता। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर मंदिर में दुकानों में मंगलवार रात से बिजली बंद हो जाने से नाराज लगभग डेढ़ सौ दुकानदारों ने जिला प्रशासन के कैम्प कार्यालय में लेखपाल का घेराव किया। बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सावन में मंदिर परिसर में फूल, चाट, खिलौने समेत अन्य सैकड़ों दुकानें लगती हैं। रात के समय दुकानों में बिजली की जरूरत होती है। दुकानदारों का आरोप है कि मेले में सोमवार तक बिजली की सुविधा मिल रही थी। मंगलवार शाम से बिजली बंद कर दी गयी, जिससे दुकानों में अंधेरा छा गया और सामान की बिक्री ठप हो गयी। इससे नाराज दुकानदारों ने मंदिर परिसर में बने कैम्प कार्यालय में बैठे लेखपाल आनंद श्रीवास्तव का घेराव कर बिजली व्यवस्था शुरू करने की मांग की। मंदिर परिसर और बाहर लगी दुकानों में निजी व...