लखनऊ, जुलाई 10 -- श्रावण मास शुक्रवार से शुरू हो रहा है। प्राचीन शिव मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में डीएम विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मनकामेश्वर मंदिर और बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मनकामेश्वर मंदिर के सामने बंधे के नीचे वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही शिव मंदिरों के आसपास स्ट्रीट लाइट और बिजली के खंभों को प्लास्टिक से ढंकने के निर्देश दिए हैं। दोनों मंदिरों पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें (बैरीकेडिंग के साथ) रहेंगी। इसके लिए रात में ही बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बुद्धेश्वर मंदिर में सफाई के लिए 14 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मं...