लखनऊ, जून 21 -- बुद्धेश्वर पुलिस चौकी के बाहर मारपीट करने वाले चार लोगों को पारा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी हटाने को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में पुलिसकर्मियों के सामने जमकर झगड़ा हुआ था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। डूडा कॉलोनी निवासी कुसमा बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे पूड़ी-सब्जी का ठेला लगाती है। कुसमा का बेटा अनुपम ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार रात में अनुपम भी ई-रिक्शा लेकर बुद्धेश्वर पुल के नीचे खड़ा था। तभी बारिश होने लगी थी। सलेमपुर पतौरा निवासी राधेश्याम (50) भी अपनी बाइक लेकर पुल के नीचे खड़े हो गए थे। इस बीच गाड़ी पीछे करने को लेकर अनुपम और राधेश्याम के बीच झगड़ा हो गया था। तभी राधेश्याम ने फोन कर अपने बेटे अंकुश और आकाश को बुला लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपपीट होने लगी थी। पा...