लखनऊ, जनवरी 28 -- काकोरी, संवाददाता। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे कूड़ा घर के पास मंगलवार सुबह परचून दुकानदार मनोज सिंह (52) का शव मिला। सोमवार को वह ससुराल से घर लौट रहे थे। पारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारा सलेमपुर पतौरा के मनोज सिंह (52) घर में ही परचून दुकान चलाते थे। सोमवार सुबह वह सरोजनीनगर स्थित ससुराल गए थे। शाम को वह दोस्त से मिलने की बात कहकर ससुराल से चले आए थे। देर रात घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने फोन मिलाया पर संपर्क नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह पारा पुलिस को बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे कूड़ा घर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल की। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई। परिवार में पत्नी बिन्नो सिंह, बेटा देवेश व दो बेटि...