संभल, सितम्बर 21 -- श्री पंजाबी सभा मन्दिर में शनिवार को पंजाबी समाज की बैठक हुई। पंजाबी सभा मंदिर की कमेटी के पदाधिकारी का चुनाव किया गया। बैठक में पंजाबी समाज के अधिकांश परिवारों ने भाग लिया और सर्व सम्मति से हाथ उठाकर प्रधान पद के लिए बुदीष छाबड़ा,महामंत्री पद के लिए सचिन मग्गो व विजय अरोरा को चुना गया। बैठक में सरपस्त के रूप में प्रिंस आहूजा व चुनाव अधिकारी के रूप में सुधीर मल्होत्रा, हरेंद्र कोहली, गगन अरोड़ा अनिल साहनी, लकी गहरोत्रा व संजय मदान शामिल रहे। जबकि समाज के मुख्य लोगों में हेमेश सूरी, कंचन सूरी, सुरेश मदान, कमल टाल, सुमित डुडेजा, डॉ. अमोल कंचन, मोहनलाल खन्ना,पुनीत खुराना, नवीन अरोरा आदि मौजूद रहे। इसके बाद नव चयनित मन्दिर कमेटी ने राज्य मंत्री गुलाब देवी के आवास पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यमंत्री ने अपने आवास पर सभी...