कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ के पंचम दिवस पर व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य श्री रामकरण सहल जी महाराज ने भक्तजनों को भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल लीलाओं का दिव्य प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान अनुप जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम जोशी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया। कथा के दौरान आचार्य सहल ने पूतना वध प्रसंग सुनाते हुए बताया कि प्रभु ने अधर्म और अपवित्र कर्मों के नाश का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सूर्यवंश में तथा श्रीकृष्ण चंद्रवंश में अवतरित हुए। सूर्य बुद्धि का और चंद्र मन का कारक है। जब तक बुद्धि शुद्ध और मन मर्यादित न हो, तब तक प्रभु का प्राकट्य संभव नहीं है। माखन चोरी लीला का उल्लेख करते हुए उन्होंने समझाया कि यह प्रसंग जीवन में अपने अधिकार की प्राप्ति ह...