रामपुर, फरवरी 16 -- रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने अपने पदाधिकारियों के साथ बृजघाट पहुंच कर मां गंगा में स्नान करके पवित्र गंगाजल लाकर श्री बामेश्वर महादेव मंदिर रठौंडा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की बुद्धि शुद्धि की कामना की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मिलक के खसरा संख्या 776 एवं 781 जो कि सरकारी अभिलेखों में सार्वजनिक रास्ता दर्ज हैं। दोनों ही सार्वजनिक रास्तों पर दो भाजपा की बड़ी नेताओं का अवैध कब्जा है। इस अवसर पर प्रेम बहादुर गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा और सर्वराज सिंह यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...