बलरामपुर, सितम्बर 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा तुलसीपुर के सक्रिय सदस्य नीरज गुप्ता एवं मीनू गुप्ता की ओर से कन्या कंपोजिट विद्यालय तुलसीपुर में बाल संस्कारशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश योग के माध्यम से बच्चों के बुद्धि विकास को लेकर गुर सिखाए गए। जिसमें दैनिक जीवन में लोगों को शरीर को रोग मुक्त रखने के टिप्स भी दिए गए। साथ ही स्वच्छता के बारे में बच्चों को भी प्रेरणा गीत के माध्यम से समझाया गया। विद्यालय की छात्रा गार्गी शुक्ला व फर्मिदा ने कार्यक्रम में मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाध्यापिका पदमा वर्मा, सहायक अध्यापिका प्रियंका गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...