अररिया, मई 19 -- तेरापंथ सभा भवन में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में तेरापंथ के एकाधिमशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दिशानिर्देश से समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी, समणी संघ प्रज्ञा जी एवं समणी मुकुल प्रज्ञा जी अपनी धर्म देशना से सभी के ह्रदय में ज्ञान रूपी दीप चला रहे हैं। समणीवृंद का सेवा केंद्र गुरु आज्ञा से किशनगंज में होना तय हुआ है, एवं चातुर्मास के प्रथम दो महीने ये किशनगंज में ही प्रवास करेंगे। चातुर्मास के लगने से पहले समणीवृंद आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। इसी क्रम में इनका फारबिसगंज आना तय हुआ। विदित हुआ कि तेरापंथ भवन में पिछले सात दिनों से समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञा जी,समणी संघप्रज्ञा जी व समणी मुकुलप्रज्ञा जी फारबिसगंज में विराज रही है। श्रावक-श्राविकाओं का तांता दिन पर लगा र...