बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद बस्ती का शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को जीआरएस इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशीय संरक्षक रमेश चन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी वर्तमान एवं पूर्व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्यों को माल्यार्पण बाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि प्रधानाचार्यों को बुद्धि के बजाय विवेक का प्रयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्यों को अपनी गुणवत्ता में संवर्धन एवं गरीब छात्रों को शिक्षा देने के लिए मनायोग से कार्य करना चाहिए। संगोष्ठी में प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेशीय संरक्षक डॉ. राम नरेश सिंह मंजुल, मुख्य संरक्षक...