लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) की जिला शाखा ने डीएम कार्यालय में बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महाबोधी महाविहार, बोधगया का पूर्ण प्रबंधन बौद्ध समाज को सौंपने की मांग की। साथ ही महू जन्मभूमि स्मारक तथा नागपुर दीक्षाभूमि का प्रबंधन भी सोसाइटी को दिए जाने की मांग रखी गई। ज्ञापन में कहा गया कि बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 में बौद्धों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, जो संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन है। वहीं महू स्मारक पर विचारधारा के विपरीत कार्य होने से बौद्ध अनुयायी व्यथित हैं। नागपुर दीक्षाभूमि पर असंवैधानिक कब्जा होने की बात भी उठाई। सोसाइटी ने संबंधित राज्य सरकारों से इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई कर बौद्ध समाज को न्या...