मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। बुद्ध विहार में अमृत योजना के तहत पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। यहां 24 घंटे पानी की सुविधा लोगों को दी जाएगी। धीमी गत से काम किए जाने के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अनिल कुमार अग्रवाल (अकाउंटेंट), राधे श्याम (गवर्नमेंट रिटायर्ड), सीपी सिंह (गवर्नमेंट शिक्षक),रिंकू शर्मा (प्राइवेट जॉब), सुदेश सिंह (गवर्नमेंट शिक्षक),गजराज सिंह, सुनीता शर्मा ने बताया कि पिछले 6 दिनों से सड़क खुदी पड़ी हुई है। जबकि सड़क खोदने से पहले एक दिन के अंदर ही काम पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। घरों को जाने वाली पाइपलाइन टूटने से पानी भी दूषित पहुंच रहा है कुछ स्थानों पर पहुंच भी नहीं रहा है। क्षेत्रीय पार्षद कविता गुप्ता ने बताया कि का...