भागलपुर, अप्रैल 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुद्धिजीवी मंच भागलपुर का वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर सोमवार को नाथनगर के कौशिकी नाथ झा लेन स्थित व्यायाम कला केंद्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधिवत उद्घाटन मंच के संरक्षक उमाकांत झा, मुख्य अतिथि अनिरुद्ध ठाकुर, अध्यक्ष रत्नेश्वर झा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार एवं महासचिव संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वहीं आगत अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। विशिष्ठ अतिथि अनिरुद्ध ठाकुर ने सभी को वार्षिकोत्सव की शुभकामना दी। इस अवसर पर टीएमबीयू हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.मधुसूदन झा ने हनुमान के शौर्य को कविता में पिरोया। भागलपुर के नामचीन कवियों ने समसामयिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति की। महासचिव संजय कुमार झा ने बताया कि इस ...