देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में स्थित बुद्धा स्मृति सोशल वेलफेयर चैरिटेबल सोसाइटी की भूमि को लेकर सोमवार को ट्रस्ट से जुड़े दो लोगों जयनारायण त्यागी और मनराज ने नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि कुछ भू-माफियाओं ने ट्रस्ट की चारदीवारी तोड़ दी, परिसर में लगे पीपल के पेड़ को काट डाला, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास गंदगी फैलाई और जबरन रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की। शिकायत के अनुसार, घटना 25 जून 2025 को दोपहर करीब 3 बजे की है। जब दोनों व्यक्ति नंदन पहाड़ क्षेत्र स्थित ट्रस्ट की संपत्ति को देखने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि परिसर में तीन-चार स्थानों पर अस्थायी दीवार खड़ी कर गेट लगा दिया गया है। वहां मौजूद हॉल, जहां पहले स्कूल और ट्रस्ट का कार्यालय संचालित होता था,...