सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में कालानमक चावल (बुद्धा राइस) क्रेता विक्रेता सम्मेलन आठ एवं नौ नवंबर को आयोजित है। इसमें जीआई टैग प्राप्त 10 जिलों से किसान, उद्यमी, कृषक उत्पादक संगठन को पांच-पांच स्टाल लगाए जाएंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जीआई टैग प्राप्त जनपद से सुझाव मंगाया जाए। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कहीं। वह बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कालानमक चावल (बुद्धा राइस) क्रेता विक्रेता सम्मेलन के तैयारी के लिए जीआई टैग प्राप्त जनपद के उपकृषि निदेशक एवं उपायुक्त उद्योग के साथ आयोजित बैठक कर रहे थे। डीएम ने एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत कालानमक चावल पोर्टल का उद्घाटन किया। बताया कि क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन आठ और नौ नवंबर को बीएसए ग्राउंड में आयोजित होना प्रस्तावित है। उन्होंने जीआई टैग प्राप...