मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने सोमवार को निगम द्वारा गौतम बुद्धा पार्क में बनाए जा रहे सीनियर केयर सेंटर के विरोध में मंडल आयुक्त एवं डीएम को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि निर्माण नहीं रुका तो जन आंदोलन होगा। नगर निगम से आरपार की संवैधानिक जंग होगी। संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अनुमति याचिका में अपने आदेश में भारत के सभी राज्यों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति में किसी का सार्वजनिक स्थान पार्क आदि पर कोई मंदिर मस्जिद चर्च या गुरुद्वारा आदि का निर्माण नहीं होगा। प्रतिनिधि मंडल में भयंकर सिंह बौद्ध, जयप्रकाश सिंह, रमेश बिश्नोई, सुनील कुमार एवं राजू सागर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...